- Roodra Group Of Education
- Oct 28, 2022
- 2 min read
Updated: Dec 9, 2022

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से (SSC) केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs), एसएसएफ (SSF), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जामिनेशन में सिपाही (Constable) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो इच्छुक उम्मीदवार पदोँ पर होने वाली भर्ती में भाग लेना चाहते है वो जल्दी से आवेदन कर लेँ क्योंकि विलम्ब करने से आवेदन करने कि समस्या हो सकती है, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग 24,369 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है.
आवेदन करने की अंतिम तिथी :-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां: 27-10-2022 से 30-11-2022(23:00)
फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि:
ऑफलाईन 30-11-2022 (23:00)
ऑनलाइन 01-12-2022 (23:00)
आयु सीमा :-
इस भर्ती में आवेदनकरने के लिये आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रहेगी. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को तक कि जायेगी.
आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
केंद्रीय सशस्त्र बल कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 के लिए संपूर्ण भारत के मूल निवासी जो SSC GD Constable Exam Application Form प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
शुल्क :-
वर्ग का नाम - शुल्क सामान्य 100
ओबीसी -एससी / एसटी - Nil
पदोँ का विवरण
BSF : 10497 Posts
SSF : 103 Posts
ITBP : 1613 Posts
CRPF : 8911 Posts
SSB : 1284 Posts
AR : 1697 Posts
CISF : 100 Posts
SSC Constable Physical Standards Test 2022
एसएससी कांस्टेबल शारीरिक मापदंड प्रक्रिया
महिला
(Height) - 155-157 Cm
छाती ---------
पुरुष
(Height)- 165-170 Cm
सीना- 80-85 Cm
आवेदन प्रक्रिया
· सबसे पहले ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन प्राप्त करेँ.
· उसके बाद साईट लिंक पर क्लिक करेँ.
· उसके बाद आप लोगिन करेँ
· उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
· मुख्य पृष्ठ पर SSC GD Application Form 2022 लिंक पर क्लिक करें।
· अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
· एसएससी कांस्टेबल जॉब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
अंत में सबमिट करने के बाद SSC CRPF Constable Jobs 2022 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर ले।

Comments